फतेहपुर-बदायूं समेत पांच जिलों के बदले CMO

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए हैं। शनिवार को योगी सरकार ने फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं, समेत पांच जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले हुए हैं। रामेश्वर मिश्रा बदायूं के सीएमओ नियुक्त किए गए हैं। वहीं, रजत चौरसिया सिद्धार्थनगर के सीएमओ बनाए गए हैं।

वहीं डॉ. रजत कुमार चौ‍रसिया को मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक शैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय कुमारगंज अयोध्‍या से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया है। साथ ही डॉ. संजय कुमार को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी अमेठी से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बहराइच के पद पर भेज दिया गया है, जबकि डॉ. अनिल कुमार को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामली से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामली बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. राजीव नयन को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सीतापुर से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी फतेहपुर बनाया है।

यह भी पढ़ें- 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का तबादला, रेनू पंत बनीं अवंती बाई अस्पताल की CMS, देखें लिस्‍ट

इससे कुछ दिन पहले योगी सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके तहत डॉ. फौजिया अन्जुम को उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित महिला चिकित्सालय का सीएमएस, उमा शंकर दीक्षित को जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय हमीरपुर भेज दिया गया था। वहीं, डॉ. रेनू को वरिष्ठ परामर्शदाता वीरांगना आवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ को इसी हॉस्पिटल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका के पद पर तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें- खुद को CM योगी का OSD बता तबादले के नाम पर शिक्षकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

इसके अलावा डॉ. अनवर सादात को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय रामपुर, डॉ. भावना शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टीवी सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. निर्मला कुमारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली, डॉ. शोभावती वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय मथुरा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मथुरा बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- फिर हुआ आठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, सात जिलों के बदले कप्‍तान