आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार देर रात यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। यह सिलसिला मंगलवार सुबह भी जारी रहा। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है। मगर इस समय बारिश की वजह से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं यूपी में एक बार फिर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। आज सुबह से शाम तक राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादलों की आवाजही रही। साथ ही कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज रात तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
यूपी के जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी जारी किया है उनमें प्रयागराज, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, हरदोई, चंदौली, फिरोजाबाद, ललितपुर और इसके आसपास के शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-कानपुर सहित यूपी के कई शहरों में बरसा पानी, गिरे ओले, 27 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट
दरअसल उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी में काफी इजाफा और नुकसान हुआ है। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, औरैया, हमीरपुर समेत अन्य कई जिलों में जोरदार बारिश की वजह से तैयार खड़ी गेंहू की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है।