दूसरे चरण में यूपी की इन आठ लोकसभा सीटों पर गुरुवार को होगा मतदान, जानें खास बातें

आठ लोकसभा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गुरुवार को देशभर के अन्‍य राज्‍यों के साथ ही यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं इससे पहले बुधवार को यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कल दूसरे चरण के लिए यूपी में होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारी पूरी की जा चुकी है।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दूसरे चरण के मतदान के लिए यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर कल एक करोड़ 41 हजार 94 हजार एक सौ 32 मतदाता अपने वोट का इस्‍तेमाल करेंगे। इनमें 76 लाख 36 हजार आठ सौ 57 पुरुष, 65 लाख 56 हजार पांच सौ चार महिला और 771 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: EVM में खराबी और हिंसा के बीच देश की 91 सीटों पर मतदान संपन्‍न, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

दूसरे चरण में दस महिला समेत कुल 85 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला मतदाता करेंगे। 85 उम्‍मीदवारों में नगीना लोकसभा सीट से सात, अमरोहा से दस, बुलंदशहर से नौ, अलीगढ़ से 14, हाथरस से आठ, मथुरा से 13, आगरा से नौ व सबसे ज्‍यादा फतेहपुर सीकरी लोकसभ सीट से 15 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से भाजपा व कांग्रेस के आठ-आठ, जबकि बसपा के छह सपा और आरएलडी के एक-एक उम्‍मीदवार मुख्‍य रूप से शामिल हैं।

आठों लोकसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाताओं की बात की जाए तो आगरा लोकसभा है। यहां 19 लाख 34 हजार आठ सौ 50 वोटर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि सबसे कम मतदाता नगीना लोकसभा क्षेत्र में हैं, यहां कुल 15 लाख 84 हजार एक सौ 11 मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें

दूसरे चरण के लिए यूपी में कुल आठ हजार सात सौ 51 मतदान केंद्र व 16 हजार एक सौ 63 मतदेय स्‍थल बनाए गए हैं। वहीं तीन हजार तीन सौ 14 क्रिटिकल मतदेय स्थल शामिल हैं।