यूपी की तीन यूनिवर्सिटी को मिले नए कुलपति, आदेश जारी

आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालयों को नए कुलपति मिल गए हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। तीनों कुलपतियों का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल का होगा। जारी आदेश के मुताबिक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय आगरा के डॉ. संजीव कुमार को महाराजा सुहेल देव विश्विद्यालय आजमगढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है।

साथ ही आइइटी लखनऊ के शिक्षक व ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि के कुलपति प्रो. एनबी सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्विद्यालय अलीगढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है। वहीं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ की प्रो. विमला वाई को मां शाकुंभरी विश्विद्यालय सहारनपुर का कुलपति नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें- मीटिंग कर CM योगी का कुलपतियों को निर्देश, हर दिन जानें विश्‍वविद्यालय निर्माण के जमीनी हालात

गौरतलब है कि प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का कुलपति नियुक्त होने के बाद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का पद खाली हो गया है। अभी यहां पर राजभवन की तरफ से नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। ऐसे में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर को कार्यवाहक कुलपति का चार्ज सौंपा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- प्रोफेसर आलोक राय ने दूसरी बार संभाला लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार