यूपी को मिलेगी गर्मी से निजात, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी स्थानों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अंदेशा जताया है। साथ ही आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग लखनऊ की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, कन्नौज सहित अन्य स्थानों में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक का पूर्वनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिस के साथ छींटे पड़े हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिस हुई है।

यह भी पढ़ें- UP में सक्रिय हुआ मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रयागराज 26.8 डिग्री डिग्री सेल्सियस, बहराइच 27.4 डिग्री सेल्सियस, बरेली 27.2 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज 33 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 28 डिग्री सेल्सियस, झांसी 26.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 28 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 31.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने यूपी के पांच जिलों में लू का ऑरेंज व 15 में जारी किया येलो अलर्ट