देर रात यूपी में 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, अयोध्‍या सहित पांच जिलों के बदले DM, प्रथमेश कुमार को मिली LDA VC की जिम्‍मेदारी

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दस आइपीएस अफसरों के बाद शनिवार देर रात योगी सरकार ने 11 आइएएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया है। इस तबादले में जिलाधिकारी अयोध्‍या नीतीश कुमार समेत पांच जिलों के डीएम की कुर्सी बदल गयी है। वहीं दो साल से भी ज्‍यादा समय से एलडीए वीसी के पद पर तैनात रहे इंद्रमणि त्रिपाठी को भी हटाते हुए आइएएस अफसर प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।

अभी तक प्रथमेश कुमार मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ की जिम्‍मेदारी निभा रहे थें। वहीं इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया के पद पर भेजा गया है, जबकि औरैया में तैनात रहीं नेहा प्रकाश को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन का निदेशक बनाया गया है।

अब देवीशरण उपाध्‍याय प्रतीक्षारत, नीधि श्रीवास्‍तव…

वहीं डीएम सोनभद्र चंद्र विजय सिंह को जिलाधिकारी अयोध्‍या की जिम्‍मेदारी दी गयी है। साथ ही सदस्‍य न्‍यायिक राजस्‍व परिषद देवीशरण उपाध्‍याय को सरकार ने साइडलाइन करते हुए वेटिंग में डाला है।

इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहीं निधि श्रीवास्तव को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि यहां तैनात आइएएस अफसर मनोज कुमार को अब यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव की जिम्‍मेदारी मिली है।

साथ ही राज्‍य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की सीईओ दिव्‍या मित्‍तल को डीएम देवरिया बनाया गया, जबकि यहां तैनात रहें अखंड प्रताप सिंह को दिव्‍या मित्‍तल की जगह भेजा गया है।

इसी क्रम में अयोध्या के डीएम नितीश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्री नाथ सिंह को डीएम सोनभद्र के पद पर तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS अफसरों का तबादला, गाजीपुर-हरदोई समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, दुर्गेश कुमार को मिली जालौन की कमान