यूपी में 11 सीनियर IAS अफसरों का तबादला, कानपुर-आजमगढ़ समेत चार मंडलों के बदले कमिश्‍नर

IAS अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को सीनियर आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन आइएएस अधिकारियों में आजमगढ़ व कानपुर समेत चार मंडलों के कमिश्‍नर की भी कुर्सी बदल गयी है।

कानपुर मंडलायुक्‍त अमित गुप्‍ता को प्रमुख सचिव स्‍टाम्‍प एवं रजिस्‍ट्रेशन व महानि‍रीक्षण निबंधन बनाया गया है, जबकि उनकी जगह आयुक्‍त एवं निदेशक उद्योग के विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडल की कमान सौंपी गयी है।

वहीं मंडलायुक्‍त आजमगढ मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है। गृह विभाग के सचिव विवेक कमिश्‍नर आजमगढ़ होंगे।

यह भी पढ़ें- UPSC धोखाधड़ी केस में बर्खास्त IAS अफसर की मुश्किल बढ़ी, हाई कोर्ट का अग्रिम जमानत देने से इनकार

इसी क्रम में मंडलायुक्‍त मीरजापुर मधुकुमार स्‍वामी बी. वित्‍त विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है, जबकि उनकी जगह विन्‍ध्‍याचंल मंडल की कमान कमिश्‍नर चित्रकूट मंडल बाल कृष्‍ण त्रिपाठी को मिली है। वहीं बाल कृष्‍ण के स्‍थान कृषि विभाग के सचिव अजीत कुमार को भेजा गया है।

इसके अलावा आज आइएएस अफसर आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग व रूपेश कुमार को महानिरीक्षण के प्रभार से अवमुक्‍त कर दिया गया है।

लीना जौहरी को प्रमुख सचिव स्‍टाम्‍प एवं रजिस्‍ट्रेशन विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है। इसी क्रम में आइएएस अधिकारी नरेंद्र प्रसाद पांडेय को शासन में नियोजन विभाग के सचिव व महानिदेशक अर्थ एवं संख्‍या के पद पर तैनात किया गया है।