यूपी में अब 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, सीतापुर-महोबा साहित सात जिलों के बदले कप्तान

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। जिसमें 15 आइपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। जिन आइपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, इनमें दो डीआइजी और 13 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। इनमें कुल सात जिलों के कप्तानो का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रूखाबाद और कानपुर देहात शामिल हैं।

बुधवार को सामने आयी लिस्ट के मुताबिक अभिषेक यादव को पीलीभीत का एसपी बनाया गया है। साथ ही डीजीपी मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को लखनऊ जीआरपी की कमान सौंपी गई है। प्रशांत वर्मा को प्रयागराज जीआरपी का एसपी बनाया गया है।

वहीं पीलीभीत एसपी अविनाश पांडेय को सेनानायक, पीएसी एसएसएफ लखनऊ शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह अभिषेक यादव एसपी रेलवे प्रयागराज से एसपी पीलीभीत भेजे गए हैं, जबकि आरती सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से एसपी फतेहगढ़ तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें- मंडलायुक्‍त वाराणसी समेत 33 IAS अफसरों का तबादला, बरेली-गाजीपुर सहित 11 जिलों के बदले DM, गौरव कुमार को नगर आयुक्‍त लखनऊ की जिम्‍मेदारी

वहीं सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा को हटाकर एएनटीएफ का एसपी बनाया गया है। बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल उनकी जगह सीतापुर के नए कप्तान होंगे। महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा का कप्तान बनाया गया है। महोबा के नए एसपी प्रबल प्रताप सिंह होंगे, जो लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य से दो वरिष्ठ आइपीएस अफसरों अखिल कुमार पुलिस आयुक्त कानपुर और आनंद स्वरूप अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर IAS अधिकारियों का तबादला, प्रतीक्षारत अनीता यादव को मिली औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्‍मेदारी