IG आगरा, इलाहाबाद व इन जिलों के SP समेत 15 IPS व सात PPS अफसरों का तबादला, देखें सूची

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर विरोधियों के निशाने पर चल रही योगी सरकार ने गुरुवार की रात बड़ा कदम उठाते हुए 15 आइपीएस और सात पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।

कानून-व्‍यवस्‍था सुधार के दावे के साथ किए गए इन तबादलों की आंधी में आइजी रेंज इलाहाबाद रमित शर्मा और आइजी रेंज आगरा राजा श्रीवास्‍तव को साइड लाइन कर दिया गया है। वहीं आइजी लोक शिकायत मोहित अग्रवाल को इलाहाबाद रेंज का आइजी, जबकि डीआइजी कारगार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लव कुमार को डीआइजी रेंज आगरा का कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के DM के बाद SSP का भी तबादला, सात जिलों के बदले कप्‍तान, कुल 11 IPS अफसरों को मिली नई तैनाती, देखें लिस्‍ट

इसके अलावा लखनऊ के एसपी उत्‍तरी अनुराग वत्‍स को एसपी सुल्‍तानपुर बनाया गया है। जबकि उनकी जगह पर बलिया में तैनात 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी विक्रांत वीर को एएसपी नार्थ की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

साथ ही योगी सरकार ने आज गाजीपुर और अमेठी के एसपी के अलावा गोण्‍डा, बलिया और अंबेडकरनगर के एएसपी का भी ट्रांसफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट

15 आइपीएस का ताबदला

यह भी पढ़ें- 37 IAS के बाद 43 IPS अफसरों का तबादला, गोरखपुर समेत 22 जिलों के कप्‍तान बदलें, देखें लिस्‍ट

वहीं सरकार ने हरदोई, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद व कानपुर में तैनात छह पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया है। जबकि प्रतीक्षारत चल रहे एक अन्‍य पीपीएस अधिकारी त्रिगुण विशेन को हरदोई के एएसपी पश्चिम की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- नवनीत सिकेरा नहीं अब ये महिला अफसर संभालेगी 1090 की कमान, 10 IPS अफसरों का हुआ तबादला

सात पीपीएस का ताबदला

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत पांच IPS अफसरों का तबादला, जानें अब कहां मिली तैनाती