आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पुलिस महकमें फेरबदल किया है। एएसपी स्तर के 23 पीपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इस ट्रांसफर में कई अधिकारियों को जिलों से हटाकर साइड लाइन पोस्टिंग दी गयी है। जबकि उनकी जगह विभिन्न विभाग में तैनात पुलिस अफसरों को अब जिले व कमिश्नरेट में तैनात किया है।
इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय, लखनऊ, फतेहगढ़ में तैनात एएसपी डा. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी सीतापुर का उप सेनानायक, इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई (पूर्वी) व हरदोई (पूर्वी) के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा गाजीपुर जिले के एएसपी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर उत्तरी का अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह-प्रथम को बहराइच का अपर पुलिस अधीक्षक( नगर), एटा के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार सिंह-प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू, शामली के अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह-प्रथम को गोरखपुर का अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बनाया गया है।
वहीं एएसपी गोरखपुर उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक सीआइडी लखनऊ, बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक रामान्द प्रसाद कुशवाहा को हाथरस का अपर पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर दक्षिणी के अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार-प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड), अपर पुलिस अधीक्षक (सीआइडी) लखनऊ चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त प्रगायराज, अपर पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम मुख्यालय) में तैनात श्वेताभ पांडेय को एटा का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
यह भी पढ़ें- अब 16 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, उन्नाव-आजमगढ़ व कुशीनगर समेत दस जिलों के बदले कप्तान
इसी क्रम में एएसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आलोक कुमार जायसवाल को एएसपी फहेहगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक (एसएएसएफ) मुख्यालय शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी ट्रैफिक सहारनपुर, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार मिश्र को एएसपी गाजीपुर नगर के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा एएसपी कुशीनगर निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112, एएसपी यूपी 112 दिनेश कुमार पुरी को गोरखपुर का अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज सीताराम को एएसपी (विधि प्रकोष्ठ) पुलिस मुख्यालय, सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर का अपर पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्ध नगर में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला को एएसपी शामली की जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 48 PPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, राहुल श्रीवास्तव बनें PRO DGP
वहीं गोरखपुर भेजे गए अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) संतोष कुमार-द्वितीय का स्थानांतरण निरस्त किया गया है। इसी प्रकार गौतमबुद्ध नगर से अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी के पद भेजे गए बीएस वीर कुमार का तबादला अब 47वीं वाहिनी गाजियाबाद में उप सेनानायक के पद पर किया गया है।


















