UP में चार सीनियर IPS अफसरों का तबादला

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में आज एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने सोमवार को चार सीनियर आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को एक महीने बाद रिलीव कर दिया गया है। उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वे महत्वपूर्ण रेंजों में तैनात रह चुके हैं। कानपुर जैसे संवेदनशील और औद्योगिक शहर की कमान मिलने के बाद माना जा रहा है जिले में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

वहीं 1992 बैच के आइपीएस दीपेश जुनेजा से सीआईडी का कार्यभार वापस ले लिया गया है, वे अब केवल अभियोजन के डीजी रहेंगे। वहीं, साइबर क्राइम में तैनात डीजी बिनोद कुमार सिंह को सीआइडी की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा को आइजी सुरक्षा बनाया गया है।

वहीं इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। इससे पहले 17 सितंबर को भी सात आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट मध्य जोन में तैनात एडीसीपी ममता रानी चौधरी को प्रमोशन मिला था। उन्हें पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीसीपी बनाया गया था।

दीपेश जुनेजा से लंबे समय से अभियोजन के डीजी के पद पर तैनात हैं। उनकी तैनाती 19 मई 2023 को एडीजी अभियोजन पद पर हुई थी। एक जनवरी 2025 को डीजी रैंक पर प्रमोशन होने के बाद भी उन्हें इसी पद पर तैनात रखते हुए डीजी सीआइडी का अतिरिक्त काम सौंप दिया गया था। अब उनसे सीआईडी की जिम्मेदारी ले ली गई है।

वहीं बीके सिंह ने हाल ही में प्रमोशन हुआ है। वे एडीजी से डीजी रैंक में प्रमोट हुए हैं। आनंद स्वरूप के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद 12 अगस्त को उन्हें डीजी रैंक में प्रमोशन मिला था, लेकिन नई तैनाती नहीं मिल सकी थी। अब उन्हें डीजी सीआईडी बनाया गया है और साइबर क्राइम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- अब 16 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, उन्‍नाव-आजमगढ़ व कुशीनगर समेत दस जिलों के बदले कप्‍तान

इसके अलावा तरुण गाबा पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद से हटा कर आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया था। वह इससे पहले भी लखनऊ रेंज के आईजी रह चुके हैं। तरुण गाबा गृह विभाग में सचिव के पद पर भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं। 2001 बैच के आईपीएस तरुण गाबा को सिक्योरिटी में आईजी के पद पर तैनाती दी गई है। वे रघुवीर लाल की जगह लेंगे। हालांकि, रघुवीर लाल बतौर एडीजी सुरक्षा मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। तरुण गाबा के पास सुरक्षा के साथ-साथ आईजी लखनऊ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

यह भी पढ़ें- UP में 82 डिप्टी SP को मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट