UP: 48 घंटे बाद तेवर बदलेगा मानसून कई जिलों में होगी बारिश

यूपी का मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के दोनों संभागों में पिछले 24 घंटे में मानसून कुछ नरम पड़ा है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में मॉनसून के फिर से लौटने का अनुमान लगाया है। अगले 48 घंटे बाद के कई इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ न होने के कारण उत्तर प्रदेश में मानसून की थोड़ी रफ्तार सुस्त हुई है। दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बीच प्रदेश पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि की संभावना है।

इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, आगरा तथा इनके आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इस बीच मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने मीडिया को बताया कि फिलहाल, उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। आगामी पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, गोरखपुर, आजमगढ़ व सहारनपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मालूम हो कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से रात तक मौसम साफ रहा। वहीं इससे पहले रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट लीऔर आसमान में बादल छा गए। थोड़ी ही देर बाद तेज बारिश शुरू हुई, जो कि कुछ ही देर चली। इसके बाद फिर से मौसम साफ हुआ और तेज धूप निकली। दोपहर तथा शाम के समय तेज रफ्तार हवा चलने से लखनऊ में मिला-जुला मौसम रहा। तेज धूप के कारण जहां उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई, वहीं तेज हवा चलने व हल्की बारिश होने से राहत भी मिली।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश व जलभराव से थमी लखनऊ की रफ्तार, कुकरैल नाले में बहे लड़कों में एक लापता