दिल्ली-NCR में आधी रात से हो रही तेज बारिश से बढ़ी ठंड, एयर क्वालिटी में सुधार

राजधानी में भारी बारिश

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली और इससे सटे आस-पास के इलाकों में बीते शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। इसी के साथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है और ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक मौसम के खराब रहने की संभावना है।

हालांकि, एनसीआर इलाकों में ठंड बढ़ी है, लेकिन प्रदुषण से थोड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में काफी सुधार हुआ है। आज सुबह  एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 132 दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- कोहरे की चादर में लिपटा लखनऊ, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। हालांकि, अभी शीत लहर में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। आइएमडी ने चेतावनी दी है कि आज और कल जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- ठंड और कोहरे से थमी जिदंगी की रफ्तार, नहीं दिख रहे राहत के आसार