आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के छह अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। तबादले के चलते यूपी के दो मंडल नई कमिश्नर मिली है। साथ ही दो आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी क्रम में मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी तैनाती दिल्ली के उप राज्यपाल के सचिव के पद पर हुई है। उनकी जगह पर अब बरेली की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी को मेरठ भेज गया है, जबकि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सारिका मोहन को बरेली का मंडला की जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 16 सीनियर IAS का ट्रांसफर, पार्थ सारथी को स्वास्थ्य तो दीपक कुमार को माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
वहीं नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। चित्रकूट की संयुक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव को मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली, मुरादाबाद के सीडीओ आनंद वर्धन को नोएडा अथारिटी में एसीईओ बनया गया है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सचिव अनामिका सिंह को आईसीडीएस निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा रायबरेली के सीडीओ प्रभाष कुमार को एसीईओ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा के एसीईओ प्रवीण मिश्रा को नमामि गंगे में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।