आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में रविवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आज सात आइएएस अफसरों के तबादले में रायबरेली व प्रतापगढ़ समेत चार जिलों के डीएम भी बदल गए हैं। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव पर गाज गिरी है। उनको प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
वहीं डीएम रायबरेली माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्त्व एवं खनिकर्म का कार्यभार सौंपा गया है। यह चार्ज अभी लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के पास अतिरिक्त रूप से था। वहीं हर्षिता माथुर को कासगंज जिलाधिकारी से अब डीएम रायबरेली बनाया गया। सुधा वर्मा जो अब तक संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त थीं, इनको जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया है। साथ ही पवन अग्रवाल जो अब तक मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास कार्यक्रम थे, उनको जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- तीन सीनियर IAS अफसरों का तबादला, नवदीप रिनवा को मिली यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कमान, रविन्द्र बनें कमिश्नर अलीगढ़
इसके अलावा अनुज मलिक जो अब तक संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर थे, उनको मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास कार्यक्रम बनाया गया है। संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को डीएम प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती मिली है।
वहीं आइएएस अफसर डॉ. रोशन जैकब का काम सरकार ने कम कर दिया है। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में उनसे निदेशक खनन विभाग का काम वापस ले लिया गया है।