आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने नए साल पर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जिसके तहत लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य स्थानों पर तैनात सात सीनियर आइपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई। इस तबादले में पीएसी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी डॉ केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं गोरखपुर में एडिशनल डीजी के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर कार्यरत राजीव सभरवाल को डॉ. बीआर अंबेडकर अकादमी, मुरादाबाद में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- तीन IPS अधिकारियों का तबादला, आयुष विक्रम को मिली मेरठ में जिम्मेदारी
इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर कार्य कर रहे 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी ध्रुवकांत ठाकुर को मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय को पीएस, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध आइपीएस अशोक कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तबादला किया है। शासन ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट डॉ. राकृष्ण स्वर्णकार को सीतापुर एपीटीसी अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर ट्रांसफर किया है।