आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने यूपी इकाई में संगठन विस्तार करने के लिए बुधवार को प्रदेश प्रवक्ताओं की घोषणा की है। प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने लखनऊ, वाराणसी, रामपुर समेत दस प्रदेश प्रवक्ताओं के नियुक्ति की पहली लिस्ट जारी की है।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने सभी नव-नियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ पार्टी को सशक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।
इन्हें सौंपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी
1. फैसल खान लाला- रामपु,र
2. मुकेश सिंह- वाराणसी,
3. विकास शर्मा- बुलंदशहर,
4. रमन सिंह- हमीरपुर,
5. तरुणीमा श्रीवास्तव- गाजियाबाद,
6. संजीव निगम- कानपुर,
7. प्रखर श्रीवास्तव- लखनऊ,
8. मोहम्मद तकी- लखनऊ,
9. अंकुश चौधरी- मेरठ,
10. प्रशांत कुमार यादव- फिरोजाबाद।
यह भी पढ़ें- जनता को मिलेगी हाउस टैक्स भरने में राहत, छोटे मकानों का टैक्स होगा माफ, AAP ने MCD को लेकर की घोषणा
इस संबंध में मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि ये सभी नव-नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में जनता के मुद्दों को पूरी शक्ति के साथ उठाने और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है।