यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 20 जिलों में होगी बारिश

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारत के कई शहरों में पिछले दिनों बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून कमजोर होकर दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और उसके आस-पास के क्षेत्र में एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है। वहीं यूपी के मौसम की बात करें तो अगले तीन दिनों तक करीब 20 जिलों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ स्‍थानों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है।

मौसम विभाग ने भविष्‍यवाणी की है कि इन 20 जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे बढ़ रही गर्मी से लोगों को काफी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- तीन अक्टूबर तक लखनऊ समेत UP के अन्य हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

मालूम हो कि पूरे प्रदेश में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। शुष्क मौसम के बीच तेज धूप से आम जनमानस बेहाल है। हालांकि आधी रात के बाद से गर्मी में कुछ राहत मिलती है। इसके बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले 15 अक्टूबर के बाद से प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो जाएगी। अभी कई जिलों में पिछले चार दिनों से तेज धूप के चलते तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें- तीन दिनों में लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों मे होगी बारिश, IMD का अलर्ट