UP में तीन कमिश्‍नर समेत 13 IAS अफसरों का तबादला, विजय विश्‍वास पंत बनें मंडलायुक्त लखनऊ

आइएएस का तबादला
विजय विश्वास पंत। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में मंगलवार देर शाम बड़ा बदलाव हुआ है। योगी सरकार ने 13 सीनियर आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जबकि रंजन कुमार के काम में कमी व सुहास एल. वाई. और अपर्णा यू. को उनके पद पर बरकार रखते हुए जिम्‍मेदारियों में इजाफा किया गया है।

तबादले में सूबे की राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्‍त भी बदल गए हैं। इस तबादले में तीन साल से भी ज्‍यादा समय से बेहद महत्‍वपूर्ण माने जाने वाले लखनऊ मंडल के कमिश्‍नर का पद संभाल रहीं रोशन जैकब को उनके पद से हटाकर सचिव व आयुक्‍त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया है, जबकि प्रयागराज के मंडलायुक्‍त विजय विश्‍वास पंत पर सरकार ने भरोसा जताते हुए अब उन्‍हें लखनऊ मंडल की जिम्‍मेदारी सौंपी है।

वहीं सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का नया कमिश्‍नर बनाया गया है। सौम्‍या अब तक बरेली मंडलायुक्‍त की जिम्‍मेदारी संभाली रहीं थीं। इसके अलावा वन एवं पर्यावरण सचिव अनामिका सिंह सौम्‍या अग्रवाल की जगह बरेली मंडल की कमिश्‍नर बनी हैं।

यह भी पढ़ें- UP में 22 IAS अफसरों का तबादला, बहराइच-मिर्जापुर व प्रयागराज समेत दस जिलों के बदले DM

इसी क्रम में सुहाल एल. वाई. सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि चैत्रा वी. महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को महानिदेशक आयुष और संजय कुमार खत्री एसीईओ नोएडा को प्रभारी सीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

इसके अलावा रंजन कुमार के काम में कटौती करते हुए योगी सरकार ने उन्‍हें प्रमुख सचिव आयुष तथा खाद्य सुरक्षा की जिम्‍मेदारी लेकर रोशन जैकब को दे दी है। रंजन कुमार अब सिर्फ प्रमुख सचिव आयुष की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। वहीं महानिदेशक स्‍कूल शिक्षा कंचन वर्मा का तबादला आयुक्‍त एवं सचिव राजस्‍व परिषद के पद पर किया गया है। सरकार ने एक बार फिर महिला आइएएस अफसर पर ही भरोसा जताते हुए कंंचन वर्मा की जगह मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक स्‍कूल शिक्षा की जिम्‍मेदारी दी है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

आइएएस का तबादला

आइएएस का तबादला

यह भी पढ़ें- UP में 13 पीसीएस अफसरों का तबादला