आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में हर दिन मौसम अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है। जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं कुछ जगहों पर बारिश की बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को 40 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 सितंबर को प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश होगी, जबकि 30 सितंबर पश्चिमी यूपी में एक या दो जगहों पर गरज-चमक के साथ और पूर्वी में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। एक अक्टूबर को भी बारिश और गर्मी का दौर जारी रहने वाला है, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान हैं, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अचछी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की भी स्थिति देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- मौसम ने फिर ली करवट, यूपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
यूपी के ललितपुर जनपद में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है।
इसके अलावा राजधानी लखनऊ, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और सोनभद्र में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी।