UP में बढ़ाईं गई गर्मियों की छुट्टियां, इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

गर्मी की छुट्टियां
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूल टीचर्स के लिए 24 जून तक बंद रहेंगे जबकि स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियां 28 जून तक रहेंगी।

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। वहीं बच्चे 28 जून से स्कूल आएंगे। 28 जून से बच्चे सुबह 7.30 बजे से 10.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, जबकि एक जुलाई से स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कर दिया गया है।

यूपी बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव जिन्होंने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि प्रदेश भर में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसे देखते हुए प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, मौसम विभाग ने वाराणसी-जौनपुर समेत कई जिलों में जारी किया अलर्ट

दरअसल, गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो लोगों को फिलहाल हफ्तेभर तक गर्मी से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इस बार मानसून लेट से आ रहा है। पूर्वांचल में मानसून 21 जून तक प्रवेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट