आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। यूपी में चिलचिलाती धूप और लू कहर बरपा रही है। कई शहरों में तापमान 42 के पार पहुंच गया है। लू, हीट वेव और हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। गर्म हवा के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के मदद्देनजर मंगलवार को आगरा जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर अब हीट वेव के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिले में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
डीएम आगरा ने कहा कि अत्यधिक गर्मी को देखकर जिले के सभी सरकारी, गैरसरकारी, प्राइवेट और मिशनरीज समेत अन्य विद्यालय सुबह सात बजे खुलेंगे। विद्यालयों में सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की क्लासेस लगेंगी।
साथ ही स्कूलों और कक्षाओं में गर्मी से बचाव के समस्त आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। हर विद्यालय प्रबन्धन को ये व्यवस्था करनी है। क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए पंखा, कूलर की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके साथ ही शीतल पेयजल की व्यवस्था बेहतर करन के निर्देश दिये गये हैं। विद्यार्थियों को बाहर-खुले में शैक्षिक सह पाठ्यक्रम गतिविधियां नही करायी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- यूपी: तीन दिन में गर्मी से खराब हो सकती है हालत, IMD का अलर्ट जारी
भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने आदेश में निर्देश दिया है कि, लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे समस्त अध्यापक, अन्य विद्यालय कार्मिक यथानिर्देश विद्यालय के साथ ही क्षेत्र में रहकर निर्वाचन कार्य को यथावत् जारी रखेंगे। अगर कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।