आरयू ब्यूरो, आगरा। यूपी में कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है। आगरा में शमसाबाद रोड पर दिगनेर पुलिया पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास जैसे ही कार ने टर्न लिया, बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। हादसा के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद नहर में क्षतिग्रस्त कार से निकालकर लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने चार युवको को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल
वहीं दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतकों के नाम मनीष, जितेंद्र, विनोद और शैलेंद्र हैं। कार में सवार सभी दोस्त बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह से लौटते समय यह हादसा हो गया। कार सवार सभी लोग शमशाबाद के पास गली मोहनलाल के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।