आरयू ब्यूरो लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुए स्कूल करीब छह महीने बाद फिर से गुलजार हो उठे है। आज से 9वीं से 12वीं तक की क्लास स्कूलों में शुरू कर दी गयी है। करीब छह महीने बाद स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं अपने दोस्तों और शिक्षकों से मिलकर बेहद खुश नजर आएं। क्लासेस शुरू करने से पहले स्कूल को कोविड गाइडलाइन पूरी तरह से लागू करने की हिदायत दी गई है। 16 अगस्त यानि सोमवार से स्कूल खुलने पर बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते दिखाई दे रहे हैं। सभी स्कूल दो पालियों में चलाए जा रहे हैं। एक पाली में आधे स्टूडेंट्स और दूसरी पाली में आधे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेटेंन किया जा सके।
लखनऊ में कानपुर स्थित अवध कॉलेजिएट में छात्र पहुंचे तो उनका स्वागत फूलों के साथ किया गया। शिक्षकों ने छात्रों को चॉकलेट दिए। इसके बाद में थर्मल स्क्रिनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। सारे स्कूलों में थर्मल स्क्रिनिंग करने की भी हिदायत दी गई है। स्कूलों में छात्रों के साथ-साथ कर्मचारी और शिक्षक भी मास्क लगाए नजर आएं।
यह भी पढ़ें- यूपी में पांच अप्रैल को नहीं खुलेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल, कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने आगे बढ़ाई डेट
कुछ स्कूलों में बच्चों के स्वागत के लिए वेलकम बोर्ड भी लगाए गए हैं। लखनऊ समेत प्रदेश भर के स्कूलों से इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है। सभी स्कूलों को हर 45 मिनट पर सैनेटाइज करने का आदेश दिया गया है, हालांकि स्कूलों में अभी छात्रों की संख्या कम दिखाई दे रही है, लेकिन स्कूल पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं कि सरकार की तरफ से जारी तमाम गाइडलाइन को फॉलो किया जा सके। इसके साथ ही सरकार की नजर भी स्कूलों पर रहेगी।
बता दें कि सोमवार से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।