आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 63 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,092 हो गई है। 3064 नए कोरोना मामले सामने आए।
राजधानी लखनऊ के हालात प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले अब भी सबसे अधिक खराब हैं। बीते 24 घंटों में जहां कोरोना ने राजधानी में 11 लोगों की जान ली है। वहीं कोरोना के 454 नए संक्रमितों की भी यहां पुष्टि हुई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर कानपुर नगर है। यहां आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 196 नए मरीज मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल के बावजूद पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस बार योगी सरकार के खजाने में आया 890 करोड़ का अधिक कर, वित्त मंत्री ने बताया लेखा-जोखा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 45,024 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि 3,66,321 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिनमें से 4269 को पिछले 24 घंटों में छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- अब कोरोना की चपेट में आए डिप्टी CM केशव मौर्या, यूपी में मिलें कुल 3,946 नए संक्रमित, 54 की मौत
राज्य में उपचाराधीन मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है और अब स्वस्थ होने की दर बढ़कर 87.75 प्रतिशत हो गयी है। अमित मोहन के अनुसार यूपी में रविवार को 1,49,272 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक एक करोड़ आठ लाख 88 हजार 520 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।