आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। हाल ऐसे हैं कि सुबह से ही तेज गर्मी पड़ने लगती है और दोपहर होते-होते हीट वेव का रूप ले लेती है। इस बार सूरज ने यूपी वालों को खूब तेवर दिखए है इसी बीच मौसम विभाग ने भी यूपी में लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। आइएमडी ने बताया है की अभी कुछ दिन यूपी वालों को गर्मी और लू से कोई रहत नहीं मिलने वाली है। अभी गर्मी और हीट वेव लोगों को परेशान करेगी।
आइएमडी के मुताबिक यूपी में अगले तीन-चार दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। अभी लोगों को सूरज की गर्मी के साथ लू और झेलनी पड़ेगी। आइएमडी ने कहा, अभी मॉनसून बीच में ठहरा हुआ है। वह कब तक यूपी में एंट्री करेगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आइएमडी ने बताया कि 16-19 जून तक भीषड़ गर्मी पड़ेगी। दोपहर के समय हीट वेव चलेगी। यहां तक कि रात में भी गर्मी से कोई रहत नहीं मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, मौसम विभाग ने वाराणसी-जौनपुर समेत कई जिलों में जारी किया अलर्ट
आइएमडी ने यूपी में हीट वेव को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें आगरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, मथुरा, हाथरस, हमीरपुर, महोबा, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, बस्ती, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, मुज़फ्फरनगर, वाराणसी, प्रयागराज जैसे जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर पड़ेगी भीषण गर्मी, नौ जून तक छह डिग्री बढ़ेगा पारा