आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अब तूफान बिपरजॉय का असर पूरी तरह से यूपी में भी दिखने लगा है। लखनऊ में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे। जिसके बाद दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। जो लगातार आधे घंटे तक हुई। जहां एक ओर इस बारिश ने गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत दी तो दूसरी तरफ घर से बिना छातों के निकले लोगों के लिए मुसीबत बन गई। बारिश से बचने के लिए राहगीर यहां-वहां साया तलाशने लगे।
इसके अलावा आज सुबह से ही आगरा, कानपुर, मथुरा और बरेली में बारिश हो रही है। पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वांचल के 12 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है।
यूपी में इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी के 21 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इन जिलों में मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, औरेया, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और संत रविदास नगर आते हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और फतेहपुर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भी हल्की बारिश हो सकती है।
इन 28 जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना है।