आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम अब ठीक होने जा रहा है। शुक्रवार की सुबह चमकीली धूप निकली। हालांकि हवाओं में हल्की ठंडक बनी रही। इसके पहले बूंदाबांदी और बौछारों का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। आगरा, आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, जौनपुर, झांसी, लखनऊ समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
कुछ इलाकों में पड़ी फुहारों का लोगों को पता तक नहीं चला, पर मौसम विभाग के रिकार्ड में बारिश दर्ज है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने के आसार जताएं हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौसम खुलने, आसमान साफ रहने से कहीं-कहीं हल्का कोहरा छा सकता है, हालांकि यह बहुत कम समय के लिए होगा।
26 तक मौसम शुष्क है, लेकिन शाम से बादल छाने के आसार हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय हो रहा है, इसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों मेंं 27 फरवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बीच पारे में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें- फिर बदल रहा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट, दो दिन में होगी बारिश
वहीं आगरा आजमगढ़ चित्रकूट बलिया जौनपुर झांसी लखनऊ समेत कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई है, हालांकि कुछ इलाकों में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली हैं। मौसम विभाग की रिकॉर्ड में अब बारिश की कोई संभावना नहीं बताई जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक मौसम को शुष्क रहने के आसार बताए हुए हैं।