यूपी में तीन IAS अधिकारियों का तबादला, मनोज कुमार बनें अपर आयुक्त बरेली

आइएएस अधिकारी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार आइएएस और आइपीएस अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर यूपी सरकार ने तीन आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस आदेश के तहत 2012 बैच के आइएएस मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज कुमार मौजूदा समय में आरएफसी मुरादाबाद के पद पर तैनात थे।

साथ ही 2016 बैच के आइएएस आइएएस शैलेश कुमार को आरएफसी मुरादाबाद का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। शैलेश कुमार मुरादाबाद विकास प्राधिकरण वीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इसी क्रम में 2009 बैच के आइएएस डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। अखिलेश अभी तक विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में तीन IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ के नए JCP बने अमित वर्मा

बता दें कि बीते दिनों आइएएस अनुराज जैन को सीडीओ महराजगंज और आइएएस प्रणता ऐश्‍वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर बनाया गया था। इससे पहले यूपी में कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए थे, जिसमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी और बांदा समेत कई जनपद शामिल थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS अफसरों का तबादला, गाजीपुर-हरदोई समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, दुर्गेश कुमार को मिली जालौन की कमान