आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का मामला लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 58 जिलों में कोरोना के 630 नए संक्रमित मिलें हैं। यह पहला मामला है जब यूपी में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए संक्रमित मिलें हैं, इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को यूपी में रिकॉर्ड 591 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
वहीं पिछले 24 घंटों में यूपी में 23 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई है। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब यूपी में बढ़कर 488 हो गयी है। गुरुवार शाम यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में 54 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं नोएडा में 47,
बुलंदशहर में 45,
लखनऊ में 33,
गाजियाबाद व हापुड़ में 32-32,
मेरठ में 28,
मथुरा में 26,
हाथरस में 23,
आगरा में 21,
सहारनपुर व बागपत में 20-20,
गाजीपुर में 19,
फिरोजाबाद में 17,
मुरादाबाद में 16,
बस्ती में 15,
मैनपुरी में 14,
गोरखपुर व महाराजगंज में 12-12,
कन्नौज में 11,
अयोध्या में दस,
अमेठी में नौ,
जालौन में आठ,
बाराबंकी व इटावा में सात-सात,
प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, शामली, झांसी व देवरिया में छह-छह,
उन्नाव में पांच,
अलीगढ़ व बलिया में चार-चार,
वाराणसी, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, कौशांबी, मऊ, शाहजहांपुर व कुशीनगर व सुल्तानपुर में तीन-तीन,
सिर्द्धाथनगर, संभल, भदोही, एटा, कासगंज व पीलीभीत में दो-दो,
जबकि बिजनौर, रायबरेली, हरदोई, सीतापर, बलरामपुर, बांदा, कानपुर देहात, महोबा, हमीरपुर व लखीमपुर में एक-एक नए संक्रमित मिल चुके थे।
24 घंटें में इन शहरों में हुई 23 की मौत
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा आगरा में चार मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा मेरठ व गाजियाबाद में तीन-तीन, लखनऊ, कानपुर शहर व इटावा में दो-दो, जबकि मुरादाबाद, वाराणसी, बुलंदशहर, प्रयागराज, गोंडा, बरेली व झांसी में कोविड-19 के एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।
15 हजार सात सौ 85 लोग हो चुके कोरोना से संक्रमित
सरकारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में गुरुवार शाम तक 15 हजार सात सौ 85 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। जिनमें से नौ हजार छह सौ 38 ठीक हो गए हैं, जबकि पांच हजार छह सौ 59 सक्रिय मरीजों का यूपी के विभिन्न शहरों में उपचार किया जा रहा है। साथ ही अब तक कुल 488 लोगों की यूपी में कोरोना से मौत हो चुकी है।
एक दिन में हुई सर्वाधिक 16,546 सैंपल की जांच: अमित मोहन
वहीं आज लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि यूपी में टेस्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। कल अब तक कि एक दिन में सर्वाधिक 16,546 सैंपल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,15,280 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है। प्रदेश के 74 जनपदों में 5,659 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जबकि ललितपुर में दो मरीजों के ठीक होने व एक मरीज की मौत होने के बाद कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं बचा है।
…जिनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया
अमित मोहन के अनुसार रैंडम चेकिंग का काम भी लगातार किया जा रहा है। 18 जनपदों में 04-04 ऐसे गांव जहां 100 से अधिक कामगार एवं श्रमिक आये हैं को चुनते हुए कुल 72 गांवों में 1686 लोगों के सैंपल की रैंडम चेकिंग की गयी हैं जिनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्नी व तीन मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…
इसके अलावा रैंडम चेकिंग के तहत नारी निकेतन, बाल गृह, ओल्ड ऐज होम्स में रह रहे लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजकीय बाल गृह, कानपुर एवं राजकीय ओल्ड ऐज होम, कानपुर में कुल 32 केस पाजिटिव मिले है।
साथ ही ज्यादा आवागमन करने वाले लोगों एवं अरबन स्लम्स तथा हास्पिटल में फ्रंट लाईन्स वर्कस की रैंडम चेकिंग की जा रही है। रैंडम चेकिंग के अन्तर्गत ऐसे लोगों का चुनाव किया जाता है जिनका लोगों से ज्यादा इन्टरैक्शन होता है। अमित मोहन ने बताया कि अगले चरण में ड्राइवर, वेन्डर्स, फल-सब्जी विक्रता, सेल्समैन, डिलीवरी मैन तथा दवाई विक्रेताओं आदि की रैंडम चेकिंग की जायेगी। रेण्डम चेकिंग का उद्देश्य एक ओर जहां लोगों में जागरूकता फैलाना है वही दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कन्टेनमेंट की कार्यवाही भी की जा सकेगी।