आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में लंबे समय से इंतजार कर रहे व प्रमोशन पाकर आइपीएस बने 11 आइपीएस अफसरों के साथ 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी मंगलवार को तबादले कर दिए गए। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात डीसीपी शालिनी को कमाण्डेन्ट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया। इसके अलावा, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाया गया।
कमिश्नरेट लखनऊ में एडीसीपी रुचिता चौधरी को डीसीपी लखनऊ और आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के पद पर नियुक्ति दी गई। सभाराज को एसपी एससीआरबी बनाया गया। गौरव बांसवाल को कमाण्डेन्ट 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया।
यह भी पढ़ें- UP में हुए दस IPS अफसरों के तबादले
प्रताप गोपेन्द्र यादव को कमाण्डेन्ट चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया। मोहम्मद मुश्ताक को एसपी रेलवे आगरा बनाया गया। डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय को कमाण्डेन्ट 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया। सुशील कुमार शुक्ला को एसपी यूपी 112 बनाया गया। नरेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई।