यूपी में 19 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले, जाने किसे मिली कहां तैनाती

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले किये हैं। आज 19 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कहा जा रहा हैं ये ट्रांसफर शुक्रवार की रात ही कर दिए थे, हालांकि अधिकारियों के तबादले की दो सूची शनिवार को सामने आयी है।

साथ ही खास बात ये भी है कि जिन 19 अफसरों में से 14 को जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाकर भेजा गया है। उनमें से एक भी अफसर किसी भी जिले में बीएसए के पद पर नहीं था। सभी अफसर डायट में वरिष्ठ प्रवक्‍ता या सर्व शिक्षा अभियान या फिर यूपी बोर्ड में तैनात थे।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सुविधाओं का सरकार रखेगी पूरा ध्यान, जिम्‍मेदारी याद दिलाते हुए ये निर्देश भी दिए

वहीं जिन जिलों के बीएसए बदले गये हैं, उनमें कानपुर देहात, आगरा, कन्नौज, बुलंदशहर, मिर्जापुर, कुशीनगर, अयोध्या, बलिया, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, देवरिया, उन्नाव और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

देखें पूरी लिस्‍ट-

बेसिक शिक्षा

बेसिक शिक्षा

बता दें कि योगी सरकार ज्यादा से ज्यादा जिलों में नये अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात करना चाहती है। इसके पीछे का कारण कि शिक्षा व्यवस्था में तेजी से सुधार लाया जा सके।

यह भी पढ़ें- शिक्षकों के चयन के लिए नये शिक्षा आयोग का किया जायेगा गठन

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक एक लाख 67 हजार बच्चे इनरोल है लेकिन, उपस्थिति को लेकर बड़ा संकट है। साथ ही पढ़ाई-लिखाई के स्तर पर भी हमेशा प्रश्‍न चिन्ह लगता रहा है। ये स्थिति तब है जब सरकार ड्रेस से लेकर भोजन और किताबों से लेकर वजीफे तक मुहैया करवा रही है।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामंत्री की चेतावनी, अनियमितता मिलने पर होगी सख्‍त कार्रवाई, अध्‍यापकों की उपस्थिति जांचने के साथ ही दिए ये निर्देश