UP में 22 IPS अफसरों का तबादला, इटावा-बलरामपुर समेत कई जिलों के बदले कप्तान, जानें किसे मिली कहां तैनाती

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में आज बड़े पैमाने पर आइपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। इसमें मुजफ्फरनगर एसएसपी समेत 22 आइपीएस का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसमें लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, हापुड़, मैनपुरी, जालौन, संत कबीरनगर, इटावा व बलरामपुर समेत 12 जिलों के कप्तान बदले गए हैं।

गुरुवार को हुए इस तबादलें में संजीव कुमार को लखीमपुर खीरी से मुजफ्परनगर भेजा गया है। गणेश प्रसाद साहा को गौतम बुद्ध नगर से लखीमपुर खीरी भेजा गया है। सौरभ दीक्षित को डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक कासगंज की जिम्मेदारी गई है। वहीं दीपक भुकर पुलिस अधीक्षक हापुड़ को डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट बनाया गया।

यह भी पढ़ें- UP में 23 IPS अफसरों का तबादला,जानें किसे मिली कहां तैनाती
यहां देखें पूरी लिस्ट-

आइपीएस

आइपीएसयह भी पढ़ें- यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, ए सतीश गणेश को मिली ADG जीआरपी की जिम्‍मेदारी