#UPElection: पूर्वांचल की 54 सीटों पर मतदान, कई जगह खराब EVM ने रोकी वोटिंग, वाराणसी में बूथ गड़बड़ी करने पर हटाया गया दरोगा

मतदान
वाराणसी के एक बूथ पर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। पूर्वांचल की कुल 54 विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान हो रहा है, जबकि सभी चरणों की मतगणना दस मार्च को होगी। अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा, उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं। इस चरण में भाजपा के सात मंत्रियों समेत भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं का कद भी दांव पर लगा हुआ है। मतदान की शुरुआत के साथ ही कहीं ईवीएम खराब मिली तो कई जगह लिस्ट से मतदाता का नाम गायब मिला। वहीं शिकायतों के बीच दोपहर तीन बजे तक नौ जिलों में औसतन 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वोटिंग की रफ्तार को देखते हुए अंतिम चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की आज उम्‍मीद की जा रही है।

दूसरी ओर आइटीबीपी के एक दरोगा द्वारा मतदान के दौरान भारी गड़बड़ी की शिकायत पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल (सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी) को हटा दिया गया है।

डीएम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान चमन लाल द्वारा सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं छह चरणों का चुनाव करा कर आया हूं, मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गई। उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में मतदान के बीच वाराणसी में मंत्री नीलकंठ तिवारी की हुई पुलिस से नोकझोंक

वाराणसी के कांग्रेस नेता अजय राय ने वोट डालने के बाद अव्यवस्थाओं का जिक्र कर कहा कि पहले की तरह अब लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिल रही। स्थानीय अधिकारियों ने मतदान को लेकर प्रभावी व्यवस्था नहीं की है। लोगों को धूप में कतारों में खड़े होने पड़ रहा है। यही नहीं तमाम कारणों से लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा है। ऐसे में कांग्रेस को बहुमत मिलना तय है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- यूपी चुनाव के अंतिम चरण में नौ जिलों में हुई शाम तक 54 प्रतिशत वोटिंग, चंदौली रहा नंबर वन तो आजमगढ़ सबसे पीछे, वाराणसी की स्थिति भी ठीक नहीं

वहीं योगी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने भी मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही वोट डाला। वाराणसी उत्तर से लड़ रहे रवींद्र जायसवाल ने दावा किया कि भाजपा 350 से अधिक सीटें जीत रही है और सूबे में फिर से योगी सरकार ही आएगी।

गाजीपुर में दो पक्षों में चला ईंट पत्थर

गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढे़ आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

अजगरा में ईवीएम खराब

वाराणसी के अजगरा विधानसभा के रामसिंहपुर गांव में पंचायत भवन पर ईवीएम मशीन में खराबी होने के चलते सुबह काफी देर तक मतदान प्रारंभ नहीं हो सका था। इसके अलावा आजमगढ़ और सोनभद्र में ईवीएम खराब होने से वोटिंग बाधित होने की खबर है।

जौनपुर के मल्हनी में बाधित रहा मतदान रहा

जौनपुर के मल्हनी विधानसभा 367 मतदान केंद्र दक्षिणपट्टी बूथ संख्या 123 पर ईवीएम की बैटरी खराब होने पर आधा घंटा मतदान बाधित रहा। शिकायत पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी बैटरी लगाकर पुनः मतदान चालू करवाया।

#UPElection: सातवें चरण में सपा उम्‍मीदवारों पर सबसे अधिक आपराधिक मुकदमें, BJP दूसरे तो तीसरे नंबर पर बसपा, AIMIM का प्रत्‍याशी सबसे दौलतमंद