आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार को आठ सीनियर पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में नए पुलिस उपायुक्त की तैनाती की गई है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को प्रयागराज का डीसीपी बनाया गया है। इसी तरह लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नए डीआइजी की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय में रवि शंकर छवि को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती मिली है।
वहीं कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में भी नए अधिकारी की तैनाती की गई है। कानपुर कमिश्नरेट में नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि लखनऊ कमिश्नरेट में भी ज्वाइंट सीपी के पद पर नई तैनाती हुई है। जिसमें आकाश कुलहरि को लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ती दी गई है। वहीं कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का ट्रांसफर, लोकबंधु-झलकारी व अवंतीबाई समेत कई अस्पतालों के बदले CMS
इसके अलावा गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए एसीपी की तैनाती कर दी गई है। बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाया गया है।