सात ADG समेत UP में नौ IPS अफसरों का तबादला

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद से तबादलों का भी दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में गुरुवार को यूपी शासन ने नौ आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें सात एडीजी स्तर के अफसरों के साथ एक डीआइजी और एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्तियों को लागू कर दिया है।

तबादले की इस आंधी में आइपीएस अजय आनंद को एडीजी प्रशिक्षण सुल्तानपुर, ज्योति नारायण एडीजी प्रशिक्षण जालौन, रवि जोसेफ एडीजी पीटीसी मुरादाबाद, अशोक कुमार सिंह एडीजी यूपी 112, अशोक कुमार सिंह को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार, मनमोहन कुमार एडीजी अपराध, सतीश कुमार माथुर एडीजी रूल्स एवं मैनुअल, सतीश कुमार माथुर को एडीजी मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं केएस प्रताप कुमार एडीजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआइजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विजय ढुल एसपी डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- UP में चार IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ की पुलिस उपायुक्त बनीं अपर्णा गौतम

बता दें कि बीते गुरुवार को 14 आइपीएस अध‍िकारियों के तबादले किए गए थे। इसमें नौ जिलों के पुलिस कप्‍तान भी शामिल थे। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया था। उन्होंने श्रीमती पूनम का स्थान लिया था। जिन्हें एसपी पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। मीट माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे मुरादाबाद के एसएसओ बबलू कुमार को भी वेटिंग में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 14 IAS अधिकारियों का तबादला, मेरठ-रायबरेली समेत छह जिलों के बदले DM