आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में हुए 30 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा प्रदेश भर में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता भारी संख्या में मटके लेकर लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत प्रदेश के 75 जिलों में सड़कों पर उतरे और मटका फोड़ प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी ने आज लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन कर विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया। वहीं आप नेता अमित त्यागी ने कहा कि, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और घोटाले में शामिल लोगों खिलाफ एक्शन लिया जाए। कार्यकर्ता मटका फोड़ कर पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- संजय सिंह का बड़ा आरोप, योगी सरकार में हुआ जल जीवन मिश्न में 30 हजार करोड़ का घोटाला, कई राज्य-सेना में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दिया काम, जांच नहीं तो सड़क पर उतरेगी AAP
बता दें, आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बीते माह यूपी के जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के महा घोटाले का मुद्दा उठाने के साथ पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराए जाने की मांग की गई है। नौ अगस्त को आप सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने पहली बार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। आरोप में कहा गया कि जल शक्ति मंत्रालय ने उस कंपनी को परियोजना के तहत पाइप सप्लाई का टेंडर दे दिया, जो देश के तमाम राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है। इस कंपनी को सेना ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी कंपनी को फर्जी तक करार दिया।
इसके बावजूद भारत सरकार ने बुंदेलखंड समेत उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में लोगों को पीने के लिए साफ पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन की शुरुआत की है। मिशन में 1 लाख 20 हजार करोड़ के बजट से पाइपलाइन बिछाई जा रही हैं। जिसका 60 हजार करोड़ भारत सरकार और 60 हजार करोड़ राज्य सरकार को देना है। इस भारी-भरकम बजट के तहत तीन सालों में प्रदेश के तमाम घरों में पाइपलाइन बिछाकर स्वच्छ जल आपूर्ति की योजना लागू की गई।