आरयू ब्यूरो,लखनऊ। त्योहारों के मौसम में मंगलवार को दिल्ली में आतंकी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने यूपी में भी अलर्ट जारी किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आज पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है।
पुलिस महानिदेशक ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर व वाराणसी के पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक से कहा है कि संवेदनशील स्थानों व चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ प्रभावी गश्त की जाए और सीसीटीवी कैमरों के जरिये असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जाए। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए।
वहीं बीट अधिकारी अपने-अपने बीट का भ्रमण कर विवाद आदि की जांच कर लें। त्योहार रजिस्टर में दर्ज पुराने विवादों और संभावित प्रकरणों का संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तेजी से उनका समाधान कराया जाए। उन्होंने छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेते हुए सहयोगी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर विवाद को हल करने के प्रभावी उपाय करने पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ें- राजधानी में पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 व ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद
इसके अलावा शांति समितियों की बैठक कर उसमें सभ्रांत नागरिकों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग लेने के लिए कहा है। डीजीपी ने नदियों के घाटों/सरोवरों आदि में जल पुलिस/बाढ़ राहत पुलिस की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म की निगरानी करने की हिदायत दी है।