UP: एक ही परिवार के पांच बच्‍चों की तालाब में डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर, मचा कोहराम

तालाब में डूबने से मौत
परिजनों को सांत्वना देते एसपी गोंडा।

आरयू संवाददाता, गोंडा। यूपी के गोंडा में गुरुवार को एक और हादसे ने लोगों को गम‍गीन कर दिया है। तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब से मिट्टी निकालने के लिए गए थे। मिट्टी निकालने के दौरान वो तालाब में गिर गए और डूब गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जिंदा निकाले गए एक बच्‍चे की हालत भी गंभीर है। उधर, परिवारजनों में कोहराम मचा है, सभी रो-रोकर हाल बेहाल है और गांव में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की रसूलपुर ग्राम पंचायत के मिश्रौलिया गांव में उस समय हुआ जब‍ वहां के निवासी नरायन पांडेय के बच्चे चंचल, शिवाकांत, रागिनी, प्रकाशिनी व मुस्कान गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे गांव के बगल स्थित तालाब से मिट्टी निकालने के लिए गए थे। इसी दौरान एक बच्चा फिसल कर तालाब में गिर गया। उसे बचाने के लिए बारी-बारी से सभी तालाब में कूद गए।

यह भी पढ़ें- यूपी में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, महिला-बच्चों समेत आठ की मौत, 14 घायल

वहीं तालाब से थोड़ी दूर गांव के दो अन्य बच्चों ने जब उन्‍हें डूबता देखा तो दोनों गांव की ओर भागे और परिवारजन को सूचना दी। जब तक परिवारजन व ग्रामीण तालाब तक पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। तालाब में उतरकर पांचों बच्चों को बाहर निकाला गया। सभी का पेट दबाकर पानी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों में अरविंद कुमार का आठ वर्षीय बेटा आदित्य उर्फ चंचल, छह वर्षीय बेटा शिवाकांत, सुरेंद्र कुमार की आठ वर्षीया बेटी रागिनी, दस वर्षीया बेटी प्रकाशिनी व वीरेंद्र की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान शामिल हैं। बच्चों को बचाने के प्रयास में अजय पांडेय भी डूब गया था, लेकिन उसे निकाल लिया गया। उसका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम मनकापुर हीरालाल, क्षेत्राधिकारी संजय तलवार, एसओ खोड़ारे महेंद्र सिंह व एसओ छपिया राकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। वहीं, इस हादसे से परिवार व गांव में कोहराम मच गया है। वहीं घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें- UP: दुकान में रखे 13 सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट, धमाके से उड़ी छत, दहले लोग