आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। संक्रमण दिन-प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जहां नए कोविड संक्रमित मरीजों के 25858 के सामने आए थे, वहीं बुधवार को इसमें बढ़ोतरी हो गई है। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से अधिक केस सामने आए हैं।
आंकड़ो के अनुसार एक दिन में यूपी में 31165 केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 357 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 262474 पर पहुंच गई है। यूपी स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की खबर है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने ली एक दिन में 39 लोगों की जान, करीब साढ़े आठ हजार संक्रमित भी मिले
24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर नगर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373 , मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में नए संक्रमित 31165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है।
बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 25858 मिलने की पुष्टि की थी, जबकि इस दौरान 352 लोगों की मौत हुई थी। इन आंकड़ों में यह भी बताया गया था कि नोएडा और गाजियाबाद जैसे जिलों में संक्रमण का तेजी से फैलाव देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 29192 नए मामले सामने आए थे।