लखनऊ के इस स्‍कूल की सार्थक पहल, छात्रों की माफ करेगा 25 प्रतिशत फीस

स्‍कूल की सार्थक पहल
मीडिया को जानकारी देते स्कूल के निदेशक राकेश कुमार त्रिपाठी साथ में प्रिंसिपल।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्‍या में लोगों की आर्थिक स्थिति अब भी ठीक नहीं हो पा रही है। आर्थिक तंगी की मार झेल रहे अभिभावक अपने बच्‍चों की स्‍कूल फीस भरने के लिए खासे परेशान है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम के सेठ एमआर जयपुरिया स्‍कूल ने बच्‍चों की 25 प्रतिशत फीस माफ करने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को इसकी जानकारी स्‍कूल कैंपस में आयोजित एक प्रेसवार्ता में स्कूल के निदेशक राकेश कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि यह रियायत  उन अभिभावकों को दी जायेगी जिनके ऊपर लॉककडाउन के कारण आर्थिक संकट आ पड़ा है। इस संबंधि में अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्रबंधन को लिखित रूप में आवेदन पत्र देना होगा, जिसके दृष्टिगत विद्यालय की ओर से उचित निर्णय लेते हुए अभिभावकों का अश्‍वय सहयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- स्‍कूल फीस माफी को लेकर वकीलों ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन, ऑनलाइन पढ़ाई को बताया खानापूर्ति

साथ ही राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यूपी सरकार के आदेश के अनुरुप विद्यालय ने फीस में कोई वृद्धि नहीं की है और न ही सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में कोई वाहन शुल्क लिया गया है।

यह भी पढ़ें- स्कूल फीस मामले में अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट का झटका, सुनवाई से इनकार