सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड को अयोध्‍या में मिला मस्जिद की जमीन पर कब्‍जा

रौनाही गांव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लंबे समय तक चले विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का कब्जा हो गया है। अयोध्या के सोहावल तहसील के रौनाही धन्नीपुर स्थित जमीन पर सोमवार को जमीन का सीमांकन किया गया। जिसके बाद जमीन का कब्जा वक्फ बोर्ड को दे दिया गया। जमीन पर कल से मेड़बंदी भी की जाएगी।

आज वक्फ बोर्ड की ओर से तहसील मुख्यालय पहुंचे फरहान हबीब व आसिफ समेत तीन सदस्यों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दी गयी भूमि की अपने सामने स्थलीय निशानदेही कर कब्जा दिलाने कि मांग की। जिसके बाद नायब रौनाही वीके बरनवाल ने राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर भूमि की पैमाइश कराई और कब्जा दे दिया।

यह भी पढ़ें- सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देगी सरकार, कैबिनेट में मिली मंजूरी

हाइवे एनएच 27 से रौनाही गांव रोड पर आम के बाग से तीन मीटर बाद 103 मीटर लंबाई और कोल्ड स्टोर धन्नीपुर रोड पर 195 मीटर लंबाई के बीच चिन्हांकित की गई पांच एकड़ भूमि पर अभी धान की फसल खड़ी है, जिसे सरकारी कृषि फार्म द्वारा लगाया गया है।

इस बारे में एडीएम सोहावल विजय मिश्र ने मीडिया को बताया सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड के सदस्य आये थे। बोर्ड को दी गयी निर्विवादित भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिला दिया गया है। बोर्ड और ट्रस्ट के लोग जब चाहेंगे मेड़बंधवा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या में 14 सौ गज में बनेगी मस्जिद, बाकी जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी व जनसुविधा केंद्र का होगा निर्माण, CM योगी को किया जाएगा आमंत्रित: वक्फ बोर्ड