आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/हरदोई। अगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुआ और बबुआ का गठबंधन नहीं, यह ठगबंधन है। जिनकी नीति और नियत अलग-अलग है। 2019 का चुनाव धर्म युद्ध है, ये भारत को बचाने का चुनाव है।
ये बातें सोमवार को यूपी के अवध क्षेत्र के सेक्टर संयोजकों के सम्मेलन को हरदोई में संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही। हमला जारी रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि विरोधी मोदी रूपी बाढ़ के खतरे से उबरने के लिए एक टहनी पर इकट्ठा हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ममता का धरना दूसरे दिन भी जारी, कहा संविधान बचाने के लिए जारी रहेगा ‘सत्याग्रह’
वहीं सीबीआइ छापे को लेकर पश्चिम बंगाल में मचे घमासान पर शिवराज सिंह ने वहां की सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। शारदा चिटफंड घोटाले की जांच की आंच कहां तक जाएगी वो इसे बचाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन देश का चौकीदार किसी भी चोर को छोड़ेगा नहीं।
लोकसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताते हुए एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि ये भारत को बचाने का चुनाव है। अमेरिका और इजरायल सर्जिकल स्ट्राइक करने वालों में अपने देश का नाम भी जुड़ चुका है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट में गंगा एक्सप्रेस वे और फिल्म उरी से कर हटाने समेत इन फैसलों पर लगी मुहर
इस दौरान शिवराज ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में व्याप्त गुंडागर्दी और भय का वातावरण समाप्त हो चुका है। योगी जी ने तो 69 को ठोक (एनकाउंटर) दिया, कुछ तो अपनी जान बचाने के लिए दोबारा जेल जा चुके हैं।
सम्मेलन के दौरान गांधी मैदान में हरदोई के अलावा मिश्रिख, सीतापुर, लखीमपुर, धौरहरा लोकसभा क्षेत्रों के सेक्टर संयोजक व कोऑर्डिनेटर समेत अन्य भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।