रायबरेली में दर्दनाक हादसा, चाय की गुमटी रौंदते हुए नहर में गिरा डंपर, छह की मौत, कई घायल

रायबरेली
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व भीड़।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना इलाके में बुधवार सुबह घने कोहरे के बावजूद तेज रफ्तार में जा रहा डंपर बेकाबू होकर खगियाखेड़ा गांव के पास बैठे लोगों को रौंदते हुए नहर में गिर गया। दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह लोग गुमटी के पास बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे बेकाबू डंपर ने लोगों को रौंद दिया। इसके बाद पुलिया को तोड़ते हुए नहर में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

मृतकों में सभी खगियाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान ललई (65) पुत्र बद्री, लल्लू (50) पुत्र सत्यनारायण, रविंद्र (35) पुत्र छेदीलाल, गुटकू (50) पुत्र राम आसरे, शिव मोहन (45) पुत्र महादेव और संतोष (40) पुत्र रंगई के रूप में हुई है।

इसके अलावा अशोक बाजपेई, रामप्रकाश, दीपेंद्र और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जदुआ टप्पा में भर्ती कराया गया, यहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बनी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, सड़क के गड्ढे में फंसी कार खाई में गिरी, दो शिक्षक समेत पांच की मौत, सात घायल