आरयू ब्यूरो,लखनऊ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर सीएम योगी ने लखनऊ में दोहराया है कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया से कोई नहीं डरने वाला, क्योंकि प्रदेश सरकार ने माफिया की कमर तोड़ दी है। साथ ही कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।
अरअसल माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में हुई सनसनीखेज हत्या के बाद सीएम योगी का किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में यह पहला भाषण था। जिसमें सीएम ने मंच से कहा कि यूपी में अब कोई अपराधी किसी को डरा नहीं सकता। यूपी में अब कहीं दंगा नहीं होता। अब यूपी में कर्फ्यू भी नहीं लगता। अब किसी जनपद के नाम से किसी को डर भी नहीं लगता और न ही अब कोई माफिया किसी को धमका सकता है। यूपी में अब विकास का माहौल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।”