BJP में शामिल होने की अटकलों पर अजित पवार की टूटी चुप्पी, “NCP में हूं और यहीं रहूंगा”

अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

आरयू वेब टीम। काफी समय से एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी। इन अटकलों और चर्चाओं के बीच एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जो भी फैसला करे, मैं उसके साथ हूं।

आज एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब फैलाया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे बारे में फैलाई गई अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले इस मामले को लेकर शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं।

अजित पवार से मुलाकात के बाद पार्टी नेता अनिल पाटिल ने कहा कि आज मैंने उस न्यूज के बारे में चर्चा की, जो दो-तीन दिन से चल रही थी। जो न्यूज में चल रहा है वैसा कहीं पर चर्चा नहीं हुआ है। तो इसे रोकना चाहिए, क्योंकि आज तक कोई चर्चा दादा और किसी और की नहीं हुई है। हम अजित दादा के साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं और अजित दादा एनसीपी के साथ हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बहाल की NCP सांसद की सदस्यता

राकांपा के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल ने सोमवार को विपक्ष के नेता अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की संभावना से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि पाटिल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अजीत पवार भाजपा में शामिल होंगे, ऐसी खबरों में बिल्कुल भी दम नहीं है। जयंत पाटिल ने आगे कहा कि नागपुर में एमवीए की रैली के दौरान, मैं और अजित पवार एक साथ थे। मेरी राय में, अभी शिंदे-फडणवीस सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है, उन्हें सरकार की स्थिरता के लिए अधिक विधायकों की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- संजय राउत का आरोप, गैंग चला रही भाजपा ED-CBI का इस्तेमाल कर NCP को तोड़ने की हो रही कोशिश