आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के शहरों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया, ’24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3173 है। अब तक कुल 1688007 रिकवरी हुई हैं।”
वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 18 नए केस मिले हैं। पहले यह संख्या आठ थी जो अब बढ़कर 26 हो गई है। वहीं यूपी में हालात गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ के ज्यादा खराब होते जा रहें हैं। बीते सोमवार को गाजियाबाद में 130 और गौतमबुद्ध नगर में 101 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला था। वहीं आज स्थिति और अधिक खराब होती दिखाई दे रही है।
आज ऐसा रहा शहरों में कोरोना का प्रभाव-
गौतमबुद्ध नगर में 165, गाजियाबाद में 174, लखनऊ में 150, मेरठ में 102, आगरा में 24, वाराणसी में 32, मुरादाबाद में 38, प्रयागराज में 37, कानपुर नगर में 35, मथुरा में 13, सहारनपुर में 15, मुजफ्फरनहर में 15, बरेली में 14, अलीगढ़ में 12, बाराबंकी में 13, गोरखपुर में 11, संभव में 13, महराजगंज में दो, बुलंदशहर में नौ, अयोध्या में छह, अमरोहा में छह, शाहजहांपुर में तीन, झांसी में तीन, बागपत में छह, देवरिया में आठ, हापुड़ में छह, आजमगढ़ में चार, औरैया में सात, बस्ती में छह, चंदौली में दो, फिरोजाबाद में छह, शामली में दो, बिजनौर में चार, रायबरेली में चार, हरदोई में दो, मिर्जापुर में तीन, गोंडा में दो, लखीमपुर खीरी में चार, सुल्तानपुर में छह, कौशांबी में तीन, सीतापुर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, ललितपुर में दो, जौनपुर में दो मरीज मिले हैं। इसी तरह आठ जिले में एक-एक मरीज मिले हैं।
इसके अलावा राजधानी लखनऊ के निजी अस्पताल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लखनऊ के अमर शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में एक साथ 44 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। वहीं केजीएमयू में चार रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये डॉक्टर 22 लोगों के संपर्क में आए थे। सबके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच, UP में भी कल रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू, शादी में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल
दरअसल मेदांता में पॉजिटिव पाए गए मेडिकल स्टाफ में कोरोना के लक्षण नही हैं। ये सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से सभी संक्रमितों को पांच दिन की छुट्टी देकर क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों की कोरोना जांच कराई गई थी।