आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को तीन आइपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमें भ्रष्टाचार की जांच करने वाले ए. सतीश गणेश को साइड लाइन करते हुए मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) का एडीजी बनाया गया है।
अभी तक आइपीएस रवि जोसेफ लोक्कु के पास पीटीएस का एडिशनल चार्ज था। अब रवि जोसेफ को एडिशनल चार्ज से अवमुक्त कर दिया गया है। ए. सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। वर्तमान में वह एडीजी जीआरपी के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे, लेकिन अब शासन ने आइपीएस अधिकारी एसके भगत को एडीजी जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
बता दें कि आइपीएस अनिरुद्ध कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच तत्कालीन वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा कराई गई थी। जांच रिपोर्ट को ए. सतीश गणेश ने उच्च अधिकारियों को भेजा। जिस पर आइपीएस अनिरुद्ध कुमार को इंटेलिजेंस की शाखा में तैनाती दी गई। इस मामले में दोषी पाए गए अनिरुद्ध कुमार की काउंसिलिंग भी की गई थी।
यह भी पढ़ें- UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, बागपत-बस्ती समेत पांच जिलों के बदले कप्तान
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। साथ ही व्यापारी कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है। इस पर अनिरुद्ध कहते हैं कि मिनिमम 20 लाख रुपए शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने जांच बैठा दी है।