चार IAS अफसरों के तबादले के बाद UP में दो जिले के पुलिस कप्‍तान भी बदले

आइपीएस अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में पिछले कुछ दिनों से अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने सोमवार को चार आइएएस अफसरों का तबादला किया। इसके बाद अब भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों का भी ट्रांसफर करने का ऐलान किया गया। दो जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है।

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार फतेहपुर और एटा जिले के पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी/एसपी) को बदला गया है। आइपीएस राजेश कुमार सिंह को फतेहपुर से हटाकर एटा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसके अलावा साल 2000 बैच के आइपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में पांच IAS अफसरों का ट्रांसफर, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं DM बांदा, LDA OSD समेत 17 PCS भी बदले

इससे पहले जिन आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया उसमें आइएएस अनिल ढींगरा को एमडी जल निगम को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। आइएएस रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को एमडी जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि आइएएस उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया। इसके अलावा आइएएस सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी में चार PCS सहित कई अन्‍य अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती