आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की है
इस भर्ती के जरिए 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है, फाइनल आंसर की आने के बाद अब किसी भी समय नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी। प्रोविजनल उत्तर कुंजी के बाद अब फाइनल आंसर की भी जारी हो चुकी है। इसके बाद, रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी, जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में सफल होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अगले महीने होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, नई तारीखों का ऐलान
रिपोर्ट की मानें तो एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दिवाली गिफ्ट बोर्ड की तरफ से मिल सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड किसी भी समय नतीजे जारी कर सकता है, जो उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका रिजल्ट को लेकर इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। सीएम योगी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड को आदेश दिए थे कि जल्द से जल्द एग्जाम के नतीजे घोषित किए जाएं। आज बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है,जिसके बाद अब रिजल्ट भी बेहद जल्द घोषित होने की संभावना हैं।
फाइनल उत्तर कुंजी ऐसे चेक करें?
स्टेप 1: UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं http://uppbpb.gov.in
स्टेप 2: यूपी पुलिस फाइनल आंसर की पर लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, और प्रश्न पत्र का नंबर दर्ज करें
स्टेप 4: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें आपके सामने यूपी पुलिस फाइनल आंसर की आ जाएगी
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड कर के अपने पास सेव कर लें।